आयुष्मान योजना लागू नहीं करने पर BJP ने दिल्ली सरकार को घेरा, कांग्रेस ने प्रदूषण पर बोला हमला
Delhi Politics: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी प्रदूषण की रोकथाम में आम आदमी पार्टी सरकार को नाकाम बताया है.
Delhi News: आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली बीजेपी के सभी सांसदों ने संवाददाता सम्मेलन को आज (31 अक्टूबर) संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली में योजना को लागू नहीं करने का आरोप लगाया. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार बीजेपी से दुश्मनी का बदला लोगों से ले रही है. विधानसभा में घोषणा के बावजूद योजना को लागू नहीं किया गया.
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार को काम से नहीं राजनीति से मतलब है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों की संख्या 94 से घटकर 92 हो गयी है. मैटरनिटी क्लीनिक भी 265 से कम होकर 124 रह गये हैं. बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली के हेल्थ मॉडल की पोल खोल रहे हैं.
आयुष्मान भारत योजना पर छिड़ी जंग
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी ने योजना को लागू कराने के लिए अब कानून का रास्ता अपनायेगी. उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति की वजह से दिल्ली के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा से वंचित रखा जा रहा है. 2021 में विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की थी. आज 3 साल बाद भी योजना को सरकार लागू नहीं कर पायी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वादों से मुकरना आम आदमी पार्टी का चरित्र है.
बीजेपी के सांसदों ने बोला तीखा हमला
उन्होंने कहा कि देश में 6 करोड़ योजना के लाभार्थी हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए बीजेपी कानूनी लड़ाई लड़ेगी. चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं के अच्छी नहीं होने की शिकायतें मिलती हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार को हठधर्मिता छोड़ आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करना चाहिए.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि योजना को रोकने का उद्देश्य राजनीति है. उन्होंने बताया कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट की शरण ली है. कांग्रेस ने दिल्ली के खराब होते प्रदूषण पर चिंता जताई. प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है. लोग इलाज कराने के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे हैं.
कांग्रेस ने प्रदूषण पर AAP सरकार को घेरा
उन्होंने आम आदमी सरकार पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार यमुना की सफाई पर भी बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो सकती है. प्रदूषण की रोकथाम में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
ये भी पढ़ें-