Delhi: बुजुर्गों और महिलाओं को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने जा रही दिल्ली बीजेपी, 13 अप्रैल से शुरुआत
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी गुरुवार से वृद्धजनों और महिलाओं को मुफ्त तीर्थयात्रा कराना शुरू करने जा रही है. इसके तहत कोंडली से दो बसों रवाना होने वाली हैं जिनमें 100 यात्री होंगे.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की ओर से 13 अप्रैल से वृद्धजनों और महिलाओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराने की पहल की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी शुरुआत एक स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर कोंडली से की जाएगी. दिल्ली बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार से इसकी शुरुआत दिल्ली से की जाएगी और हर हफ्ते दिल्ली से देश के तीर्थ स्थलों के लिए 2 बसें रवाना होंगी.
कल से निशुल्क तीर्थ यात्रा की शुरुआत
दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि गुरुवार से राजधानी दिल्ली के कोंडली से महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा बस की शुरुआत की जाएगी. जिस दौरान हर हफ्ते दिल्ली से तीर्थ स्थलों के लिए 2 बसें चलेंगी और प्रत्येक बस में 50 तीर्थयात्री सवार होंगे. प्रथम चरण में बसों की संख्या को 4 निर्धारित किया गया है, जिसमें दिल्ली के 200 यात्री शामिल होंगे, जो मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन व अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे.
सभी के सपनों को पूरा करेगी पार्टी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि सभी के संकल्पों को पूरा किया जाए. यही वजह है कि पार्टी की प्रत्येक योजनाओं में सभी के हित से जुड़े निर्णय शामिल होते हैं. इसी उद्देश्य से वृद्धजनों और माताओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराने का बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. यात्रा के दौरान उनकी सारी व्यवस्था का खयाल रखा जाएगा ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल में दर्शन-पूजन करने का अवसर मिल सके. स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से यात्रियों का फॉर्म भराया जाएगा, जिसमें उनके पूरे खाने-पीने रहने व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का विवरण होगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा पहले से ही दे रखी है.
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Traffic Plan: दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी राहत, सरकार बनाएगी स्पेशल ट्रैफिक प्लान