दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 'ठग' सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तीन चिट्ठियां लिखी हैं. इन चिट्ठियों में सुकेश ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के डीजी रहे संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने जैन पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. उसने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. सुकेश की चिट्ठियों पर दिल्ली में राजनीति भी हो रही है. सुकेश की चिट्ठियों और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने वाली है. बीजेपी उपराज्यपाल से सत्येंद्र जैन को उत्तर प्रदेश या हरियाणा के किसी जेल में शिफ़्ट करने की मांग करेगी. धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. 


बीजेपी क्या मांग कर रही है


दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर की ये तीसरी चिट्ठी है. यह संगीन मामला है. सुकेश ने पैसों की लेनदेन का पूरा ब्योरा दिया है. बीजेपी माँग करती है कि तुरंत सीबीआई जाँच की माँग हो. मंत्री होकर उसी तिहाड़ जेल में हैं जिसके मंत्री रहे हैं. सत्येंद्र जैन जेल में रहकर वसूली गैंग चला रहे हैं. केजरीवाल की मोरालिटी कहां गई अब. सिर्फ़ ये कॉनमैन है इसे कहकर ख़ारिज नहीं कर सकते.


सुकेश ने क्या आरोप लगाए हैं


मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों में सुकेश ने आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने एलजी को लिखे पत्र में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? उसका आरोप है कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था. 


सुकेश ने तीन पन्नों की चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी लिखी गई चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है. मैं केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं. सुकेश ने दावा किया है कि जो जानकारियां दी हैं वो पूरी तरह सही हैं. 


सत्येंद्र जैन पर कितने रुपये लेने का आरोप है


सुकेश ने अपने पहले लेटर में सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने की बात बताई थी. सुकेश ने पत्र में लिखा था कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी ने लिया. उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान करने का दावा किया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में ट्रैक्टर की आवाज से बिदक गई भैंस तो चला दी गोली, बच्चे को लगी, हालत गंभीर