Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी चुनाव समिति ने सौंपी संभावितों की सूची, CEC की बैठक आज
Delhi Lok Sabha Election 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को बैठक होने वाली है. बैठक के बाद दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है.
![Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी चुनाव समिति ने सौंपी संभावितों की सूची, CEC की बैठक आज BJP Election Committee submitted 30 probables Candidates list for seven Delhi Lok Sabha seats CEC meeting on thursday Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी चुनाव समिति ने सौंपी संभावितों की सूची, CEC की बैठक आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/f988c33bb6a81be63294344eca5b85e71709175054603645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई की चुनाव समिति ने राजधानी की सात लोकसभा सीट को लेकर पार्टी नेतृत्व को 25 से 30 संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज के नाम संभावित प्रत्याशियों में शामिल हैं.
बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक, ‘‘डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की बैठक में संभावित प्रत्याशियों की सूची पर चर्चा की गई.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की गुरुवार को बैठक होने वाली है. बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है. अगर वर्तमान सांसदों के स्थान पर नये प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय लिया जाता है, तो इस बार पार्टी उम्मीद से पहले दिल्ली के लिए टिकटों की घोषणा कर सकती है.
तीन से चार सांसदों को बदलने की तैयारी
दिल्ली बीजेपी के एक अन्य नेता ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि वर्तमान सात सांसदों में से कम से कम तीन से चार या सभी को पार्टी बदल सकती है. सोमवार को जिन सीटों पर दिनभर की कवायद के दौरान सूची तैयार की गई है, उनमें प्रदेश बीजेपी के कई वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी शामिल हैं. चुनाव समिति के कई सदस्य भी संभावित प्रत्याशियों में हैं.
संभावित सूची में हैं ये नाम
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस को छोड़कर बाकी पांच नेता रमेश बिधूड़ी (दक्षिण दिल्ली), मीनाक्षी लेखी (नई दिल्ली), हर्षवर्द्धन (चांदनी चौक) उत्तर-पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा (पश्चिम दिल्ली) लगातार दूसरी बार अपने लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दिल्ली के सभी वर्तमान सांसद इस बार भी संभावित प्रत्याशियों में शामिल हैं. ‘फीडबैक’ कवायद के दौरान जिला स्तर पर स्थानीय नेताओं ने दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, घोंडा के विधायक अजय महावर, दिनेश प्रताप समेत संभावित प्रत्याशियों के नाम सुझाए हैं. पूर्वी दिल्ली से संभावित प्रत्याशियों में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशियों में शामिल हैं. वह फिलहाल बदरपुर क्षेत्र से विधायक हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)