BJP Expelled Vasu Rukhar: दिल्ली (Delhi) बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रूखड़ को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही बीजेपी ने वासु रूखड़ की पार्टी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने यह कार्रवाई की है. दरअसल वासु रूखड़ पिछले कुछ दिनों से बेटी के अपहरण के मामले को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खुलासा किया है कि अपनी बेटी के अपहरण को लेकर को उन्होंने झूठी जानकारी दी थी. इसी बीच पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. 


दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है ​कि बच्ची का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रूखड़ की पत्नी ने उसे बीच सड़कर पर छोड़ दिया था. इतना ही नहीं कुछ मिनट बाद बीजेपी नेता की पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया है. दो दिन पहले बीजेपी नेता वासु रूखड़ की पत्नी की ओर से बच्ची के अपहरण की सूचना देने के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई थी. इसके बाद लोकल पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ को भी 45 दिन की बच्ची की तलाश में लगा दिया गया था.



ऐसे हुआ मामले का खुलासा


सेंट्रल दिल्ली की पुलिस ने बुधवार की राह ही उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर के एक मंदिर के बाहर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. जांच पड़ताल के दौरान पुसिल को इस मामले में झोल नजर आया. मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने बच्ची की मां से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बच्ची की मां बार-बार बयान बदलने लगी. बाद में कलयुगी मां ने कबूल कर लिया कि तीन बेटी होने से वह काफी हताश चल रही थी. इसलिए बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़कर पुलिस को झूठी कॉल की थी.