Delhi News: दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा (Anil Jha) ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें सदस्यता दिलाई. आप ज्वाइन करने के बाद अनिल झा ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल की तारीफ की. अनिल झा किराड़ी से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे हैं.
अनिल झा ने इस मौके पर कहा, '' हमारा सौभाग्य है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुझे आज सम्मान दिया. मैं आपका और आपकी पार्टी को धन्यवाद अदा करता हूं.'' अनिल झा पूर्वांचल में बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. यह बीजेपी के लिए बड़े झटके की तरह है. वहीं, अनिल झा ने आप ऐसे वक्त में ज्वाइन की है जब आज ही कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा दे दिया है.
केजरीवाल ने बीजेपी को दी यह चुनौती
अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को सदस्यता दिलाते हुए कहा, ''दिल्ली में दो सरकार है. एक दिल्ली सरकार और एक केंद्र सरकार है. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है. कच्ची कॉलोनी में इन्होंने काम क्यों नहीं कराया. क्योंकि इनकी नियत ही नहीं है. मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वह यह बताए कि पूर्वांचल के लोग उन्हें एक भी वोट क्यों नहीं देते हैं."
पूर्वांचल के लोगों के साथ बीजेपी और कांग्रेस ने किया अन्याय- केजरीवाल
अरविंद केजरवाल ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल में बड़े नेता माने जाते हैं. यूपी और बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं. जब डीडीए गरीबों के लिए घऱ बनाने में नाकाम रही, तब अवैध कॉलोनी बन गई और पूर्वांचल के कई लोग वहां रहते हैं. दोनों पार्टियों (बीजेपी और कांग्रेस) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है. जब मैं सीएम बना, मैंने पहली बार सड़कें बिछानी शुरू कीं. मैंने अवैध कॉलोनियों में पाइपलाइन और सीवर बनवाया. हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पाइपलाइन बिछाई.''
ये भी पढ़ें- Kailash Gahlot Resign: कैलाश गहलोत ने परिवहन मंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा? जानें इसके मायने