BJP Foundation Day 2024: बीजेपी का स्थापना दिवस देश भर में उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और स्टाफ ने बीजेपी का झंडा फहराया. झंडा फहराने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि की गई.


स्थापना दिवस के कार्यक्रम में नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, प्रदेश पदाधिकारी विष्णु मित्तल, योगिता सिंह, सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, बृजेश राय, विक्रम बिधूड़ी, विक्रम मित्तल, सी एल मीना एवं अमित गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


धूमधाम से मना बीजेपी का स्थापना दिवस


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र सर्वोपरि का मूलमंत्र दिया था. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता मूलमंत्र को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने गौरवांवित महसूस करते हुए कहा कि मात्र 2 सीटों से शुरू हुआ सफर आज 300 के पार है. अब 400 पार का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. सचदेवा ने दावा किया कि पीएम मोदी की नीतियों के कारण जनता तीसरी बार भी देश की बागडोर सौंपेगी. 


दिल्ली में 25 मई को छठे चरण का चुनाव


बताते चलें कि राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है. बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों की घोषणा काफी पहले कर दी है. अब पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. बीजेपी ने इस बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को छोड़ कर सभी सीटों पर प्रत्याशियों को बदल डाला है. दो बार के सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार भी चुनावी रण मं उतारा गया है.


पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, न्यू दिल्ली से स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, साउथ दिल्ली से रामबीर सिंह बिधूड़ी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी दिल्ली जीत की हैट्रिक लगा पाती है या फिर इंडिया गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोकने में कामयाब होता है.


CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का नया प्लान, सामूहिक उपवास को लेकर मंत्री गोपाल राय ने दी बड़ी जानकारी