Delhi News: तीन दिन पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप क्रिकेट का ताज गंवा बैठी थी. इंडिया का मैच हारने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा था. उन्होंने पीएम मोदी को भारतीय टीम के लिए पनौती बताया था. उसके बाद से बीजेपी के नेता कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर पलटवार जारी है. अब दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि पांच साल पहले राहुल गांधी ने चौकीदार चोर बोलकर सत्यानाश किया था. इस बार उन्होंने मरवा दिया.
BJP नेता के पोस्ट में क्या है?
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के लिए पनौती (Panauti) शब्द प्रयोग करने के विरोध में एक पोस्ट सभी से साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स पर लिखा है कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता चर्चा कर रहे है कि एक बार फिर राहुल गांधी ने मरवा दिया. पिछली बार उन्होंने चोकीदार चोर है बोला तो सत्यानाश हो गया था. इस बार “पन्नौती” बोला तो फिर मरवा दिया. अब कांग्रेसी कह रहे है पन्नौती तो खुद उनके घर में है और बोल किसी और को रहे हो.
Rahul Gandhi ने क्या कहा था?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 21 नवंबर को राजस्थान के जालौर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया था. उनका कहना था कि पीएम जिस क्रिकेट मैच में शामिल होते हैं, भारतीय टीम वो मैच हार जाती है. वह भारतीय टीम के लिए पनौती हैं! इसके आगे उन्होंने कहा था कि पीएम मतलब पनौती मोदी. राहुल गांधी यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने आगे कहा था, अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती ने हरवा दिया, लेकिन टीवी वाले यह नहीं कहेंगे. यह जनता जानती है.
Congress नेता के बयान को बनाएंगे बड़ा मुद्दा
कांग्रेस सांसद का यह बयान पब्लिक डोमेन के आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. बीजेपी वाले उनसे माफीनामे की मांग कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वह अशोभनीय है. राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी. नहीं तो हम इसे देश में इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे.