Harish Khurana comment on Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर प्रदेश बीजेपी (BJP) प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद पार्टी के सबसे बड़े कद्दावर नेता को उन्हीं के लोग बेचारा साबित करने पर तुले हैं. मैं, पूछता हूं, ये लोग उस समय कहां थे जब दिल्ली में वन प्लस वन स्कीम लाकर दिल्ली में माताओं और बहनों को परेशान किया. 


दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने वन प्लस वन की स्कीम का जिक्र कर उस योजना की ​याद दिलाई है, जिसकी वजह से दिल्ली शराब घोटाला सामने आया. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि मनीष सिसोदिया को आप पार्टी बेचारा दिखाने की कोशिश कर रही है.
उनको चाचा बनाकर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन वो चाचा जी तब कहां थे जब दिल्ली में मुफ्त में शराब बांटे गए और माताओं और बहनों को परेशान किया गया. उस समय दिल्ली की हमारी बहनें रो रहीं थी, और केजरीवाल सरकार मंदिर और गुरुद्वारों के पास ठेके खुलवाती रही. जब गरीब मां और बहने रोती थी कि उनका पति या बेटा दोपहर को भी शराब पीने लग गया क्योकि आप “वन प्लस वन” की स्कीम ले आए. उस समय दिल्ली के बुजुर्ग भी परेशान थे. 



सीएम से बोले कपिल मिश्रा- 'कुछ काम आप भी कर लीजिए'


इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के धुर विरोधी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट के जरिए आप प्रमुख को नसीहत दी है कि आप ही कुछ काम कर ​लीजिए. कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से तत्काल हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोनों भ्रष्ट मंत्रियों कैबिनेट में रहने का कोई हक नहीं है. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए. कुछ विभाग आप भी सम्भालिए. कब तक बिना काम का CM बनकर बैठे रहेंगे. आप के सात में से दो मंत्री जेल में हैं. एक बीमार हैं और तीन के पास कोई काम ही नहीं है. आप सरकार को ठप्प कर कबत के बैठे रहोगे. 


यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested Live: मनीष सिसोदिया को 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, बीजेपी बोली- डिप्टी सीएम को मंत्रिमंडल से हटाएं सीएम केजरीवाल