Delhi Politics: छत्तीसगढ़ गए सीएम केजरीवाल तो पवन खेड़ा बोले पहले दिल्ली देखिए, हरीश खुराना का तंज- 'आप तो इनके साथ...'
Pawan Khera Advice To Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि रायपुर की उड़ान भरने से पहले आप दिल्ली की जमीन पर आकर बात कीजिए.
Delhi News: दिल्ली सेवा कानून पास होने के बाद से दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी आंख मिचौली का खेल जारी है. दोनों के बीच की खींचतान में दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने भी एंट्री मार दी है. दरअसल, शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. रायपुर में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया. इंडिया में शामिल सहयोगियों का ये सियासी हमला कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने सीएम केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि रायपुर की उड़ान भरने से पहले आप दिल्ली की जमीन पर आकर बात कीजिए. देश की राजधानी रसातल में जा रहा है, पहले उसकी चिंता कीजिए.
कांग्रेस का भगवान मालिक
दोनों के बीच सियासी नुक्ताचीनी पर नजर पड़ते ही दिल्ली भारतीय जन ता पार्टी के नेता हरीश खुराना चुप नहीं रहे. उन्होंने मौके को लपकते हुए एक ट्वीट किया और कांग्रेस के साथ आप को भी लपेट लिया. हरीश खुराना ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि जब आप ये जानते हैं, अरविंद केजरीवाल दिल्ली को डुबा रहे हैं. इसके बावजूद आप उन्हीं के साथ गठबंधन करने के लिए आतुर हैं पवन खेड़ा जी. जब आप लोगों ने सोच ही लिया है... तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक.
दिल्ली के सीएम को पवन खेड़ा की चुनौती
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया था. लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला भी बोला था. उनके इस रुख पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नसीहत दी है कि रायपुर की उड़ान भरने से पहले जरा दिल्ली के धरातल पर बात कीजिए. देश की राजधानी तो पूरा शहर ही रसातल में जा रहा है, ऐसे में आप रायपुर क्यों जाएं? हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रदर्शन की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी, आइए, हम अपनी पसंद का एक क्षेत्र चुनें और यहां दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना करें, क्या आप बहस के लिए तैयार हैं?
दिल्ली जैसी सुविधा चाहिए तो AAP की सरकार बनाइए
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता को भी अगर दिल्ली-पंजाब की तरह सुविधाएं चाहिए तो रायपुर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. यहां पर भी हम दिल्ली का एजुकेशन मॉडल लागू करेंगे. फ्री में सभी का इलाज करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करेंगे. आप लोगों को कांग्रेस सरकार में जिन परेशानियों का सामना करना होता है, उसका सामना हमारी सरकार आने पर नहीं करना होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, लड़की ने की ऐसी हरकत, सभी की नजरें उसी पर टिकी रहीं