Delhi: दिल्ली में बारिश पर छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी का AAP पर हमला, 'कुछ घंटे में खुली सरकार की पोल'
Delhi Rain: दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से हालांकि कई जगह सड़कों पर पानी जम गया है जिससे यातायात में बाधा पैदा हो रही है और ट्रैफिक जाम हो रहे हैं.
![Delhi: दिल्ली में बारिश पर छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी का AAP पर हमला, 'कुछ घंटे में खुली सरकार की पोल' BJP hits out at ruling aam aadmi party as waterlogging problem occured in delhi ann Delhi: दिल्ली में बारिश पर छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी का AAP पर हमला, 'कुछ घंटे में खुली सरकार की पोल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/2eae500e74ce7e4b3d45078e9a30d8941687703188571490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हो रही बारिश (Rain) से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो राजधानी के प्रमुख जगहों पर जलजमाव (Water-Logging) भी मुसीबत बन गई है. अब इसको लेकर दिल्ली में सियासी संग्राम छिड़ चुका है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि यह सरकार के कामकाज का नतीजा है जिसमें जगह-जगह जलजमाव और कूड़े के अंबार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली और एनसीआर में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट देखा जा रहा है. वहीं, दिल्ली के कुछ प्रमुख मार्ग जैसे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है. इसकी मुख्य वजह बारिश से सड़कों पर हुआ जलजमाव है. वहींं. अब इसको लेकर दिल्ली में सियासी संग्राम छिड़ चुका है. रिहायशी क्षेत्रों में हुए जलजमाव को लेकर भी दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार का कामकाज है.
सियासत चमकाने के अलावा कुछ नहीं किया- खेम चंद शर्मा
इस मामले को लेकर एबीपी लाइव से बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने बातचीत की. खेम चंद शर्मा ने कहा कि कुछ ही घंटों की बारिश में दिल्ली सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है. दावा किया गया था कि 70 प्रतिशत से अधिक नालों की सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सड़कों से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आगे आने वाले मानसून में स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक होगी. दुर्भाग्य की बात है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी सियासत चमकाने के अलावा राजधानी में कुछ नहीं किया है और यह स्थिति उसका जीता जागता प्रमाण है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)