Surender Matiala Murder: दिल्ली के द्वारका में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली
Surender Matiala Murder News: दिल्ली के द्वारका जिले के मटियाला इलाके में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. गोली उस समय मारी गई, जब वे ऑफिस में थे.
![Surender Matiala Murder: दिल्ली के द्वारका में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली BJP Kisan Morcha Leader Surender Matiala Shot In Dwarka Delhi Police Investigating Surender Matiala Murder: दिल्ली के द्वारका में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/48a1ae7c24473864cc0e1422576b782b1681486013713367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Leader Surender Matiala Shot Dead: दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) जिले के मटियाला (Matiala) इलाके में बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेंद्र मटियाला को 6 गोली मारी गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र मटियाला अपने ऑफिस में बैठे थे, तभा शाम लगभग 7:30 बजे हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौत हो गई.
मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सुरेंद्र मटियाला पर कई राउंड फायरिंग की. वारदात को बिंदापुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन में पता चला कि सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है. उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.
पुलिस की कई टीम जांच में लगी
द्वारका जिला के डीसीपी ने आगे बताया कि सुरेंद्र मटियाला को उस समय गोली मारी गई, जब वे ऑफिस में थे. जांच में और जो भी जानकारी सामने आएगी, तुरंत उसे अपडेट किया जाएगा. पुलिस की कई टीम लगा दी गई है. सुरेंद्र मटियाला की क्यों हत्या की गई, इस मामले में जांच चल रही है. पुलिस सभी एंगल से सुरेंद्र मटियाला की हत्या की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई. साथ ही सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस के बाहर भीड़ जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को CBI के समन पर संजय सिंह बोले- 'ये जेल में डालने की साजिश'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)