Delhi Yamuna Pollution: राजधानी दिल्ली में इस वक़्त वायु प्रदूषण (Pollution) सबसे बड़ी समस्या बनी हुई जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. दिवाली के बाद छठ पर्व (Chhath Puja) की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. चूंकि दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में पूर्वांचली रहते हैं, इसलिए यहां भी काफी भव्य तरीके से यह त्योहार मनाया जाता है. उधर, कई इलाकों के लोग छठ पूजा के लिए यमुना नदी का रुख करते हैं. लेकिन एक बार फिर यमुना का प्रदूषण इस पूजा में बाधक बन रहा है और अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.


दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने यमुना के प्रदूषित होने को लेकर दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है और यमुना में प्रदूषण के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे यमुना को हम साफ और स्वच्छ करके दिखाएंगे और उन्होंने लोगों को यमुना में डुबकी लगवाने का भरोसा तक दिया था. लेकिन आज स्थित यह है कि यमुना में केमिकल और प्रदूषण की वजह से हर तरफ झाग ही झाग नजर आ रहे हैं और यमुना पूरी तरह से प्रदूषित हुई पड़ी है. यमुना के प्रदूषण का आलम यह है कि डॉक्टरों की एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय अगर कोई यमुना में डुबकी लगाएगा तो वह स्किन कैंसर का शिकार हो सकता है.


इस बार कम चले पटाखे, फिर भी दिल्ली की हवा जहरीली
खुराना ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सिर्फ हवा ही खराब थी लेकिन अब पानी भी जहरीला हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर बार किसी न किसी पर इसके लिए दोषारोपण करते रहते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की जहरीली हवा के लिए जनता को कारण बताया था. इस बार दिल्ली में उतने पटाखे भी नहीं चले फिर भी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई और अब दिल्ली की यमुना का पानी जहरीला हो गया है. उनका कहना है कि कुछ दिनों बाद हमारे पूर्वांचल भाइयों का त्योहार छठ महापर्व आने वाला है, जिसे लेकर पूर्वांचल के लोग तैयारियों में भी जुट गए हैं, लेकिन मैली हुई यमुना इस महापर्व के लिए तैयार नहीं है.


सफाई के लिए अतितिक्त बजट के बाद भी यमुना है मैली
हरीश खुराना ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब छठ पर्व से पहले यमुना में झाग नजर आ रहे हैं. हर साल यही हालात रहते हैं और दिल्ली सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह दाते हैं. इस साल भी एक तरफ छठ पूजा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रह हैं, घाट सजाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस जहरीले झाग ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ये हालात तब हैं जब केजरीवाल सरकार ने यमुना की सफाई के लिए अतिरिक्त बजट भी जारी किया है.


ये भी पढ़ें-  International Trade Fair: दिल्ली में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत, जानें इस बार क्या है खास?