Adesh Gupta Letter: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम के तीनों महापौरों को एक चिट्ठी लिखकर उनका ध्यान घनी आबादी और आवासीय क्षेत्रों में खोले जाने वाले नई शराब की दुकानों की ओर दिलाया जिसके कारण आम जनता के अंदर एक आक्रोश का माहौल है. आदेश गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि अभी जो नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं उनमें से अधिकतर दुकानें गैर-पुष्टि क्षेत्र, आवासीय क्षेत्रों और यहां तक कि विद्यालय और धार्मिक स्थल के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जा रही है. इन जगहों पर सिर्फ नगर निगम के दिशा निर्देशानुसार ही नहीं बल्कि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के नियम के तहत भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी शराब की दुकानें और बारों का तत्काल सर्वेक्षण करें और अगर कोई निगम के दिशा निर्देशानुसार या दिल्ली मास्टर प्लान 2021 का पालन न करता हो, तो उस दुकान को संचालित करने की अनुमति न दें.

शराब दुकानें नही कर रही नियमों का पालन
दिल्ली भाजपा के अनुसार पुरानी दिल्ली के सीता राम बाजार, करोल बाग, उत्तम नगर, मुस्ताफाबाद, कृष्णानगर, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन आदि सहित अन्य दर्जनों जगह पर ऐसी दुकानें खोली गई हैं, जहां पर खुली दुकानें नियमों का पालन करती हुई नहीं दिख रही है. चिट्ठी में लिखा गया है कि जैसा कि सभी जानते हैं कि विद्यालय और धार्मिक स्थलों के 200 वर्ग मीटर के अंदर कोई भी मांस या तंबाकू बेचने वाली दुकानें नहीं खुल सकती लेकिन छतरपुर से नजफगढ़ तक, गांधी नगर से गाजीपुर तक, चांदनी चौक से नरेला तक ऐसी कई दुकानें खोली गई हैं या खुल रही है जो गैर-पुष्टि क्षेत्र, अनाधिकृत निर्माण या रुपांतरण शुल्क का भुगतान न करने वाली जमीने हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस बात की उम्मीद की कि इस बारे में जल्द ही कार्रवाई किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: