Delhi Politics: 'चुनावी हार को जीत बताना AAP की पुरानी आदत', BJP नेता का संजय सिंह पर तंज, जानें पूरा सच
Ashish Sood attack on Sanjay Singh: बीजेपी नेता आशीष सूद का कहना है कि सुल्तानपुर वाले संजय सिंह जिस तरह चिल्ला रहे हैं, उससे तो लगता है कि वो यूपी जीत गए हैं.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हर चुनावी हार को जीत बताना आम आम आदमी पार्टी के नेताओं की पुरानी आदत है. आप नेता हर चुनाव के बाद खुद को देश की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी बताती है. इसमें नया कुछ नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने नेता ऐसा हर हर बार करते हैं. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उसी बात को उन्होंने एक बार फिर रिपीट किया है. बीजेपी नेता आशीष सूद ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है. कभी बीजेपी 2 सीट ही जीत पाई थी. आज बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन सुल्तानपुर वाले संजय सिंह जिस तरह चिल्ला रहे हैं, उससे तो ऐसा लगता है कि वो यूपी जीत गए हैं. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है.
जनता को भ्रमित करने से बाज आए आप
बीजेपी नेता आशीष सूद ने तंजिया लहजे में संजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि यूपी की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया. आप नेता चुनाव जीत गए. मेरा ऐतराज यह है कि आप नेता खुद को महिमामंडित करना और जनता को भ्रमित कर रजनीतिक रोटी सेंकना छोड़ दें. अशीष सूद ने कहा कि यूपी में 13,924 वार्ड के चुनाव हुए. इसमें 100 वार्ड पार्षद चुनाव आपके जीते हैं. 54 में 6 पालिका, 199 नगर पंचायत में से 3 में आप को चुनावी जीत मिली है. 17 नगर निगमों में एक भी जगह आप जीत नहीं पाई. इसके बावजूद यह कहना है कि यूपी की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है, आपने आप में हास्यास्पद है.
खुद को बचा नहीं पाएंगे दिल्ली के सीएम
बच नहीं पाएंगे इससे पहले बीजेपी नेता आशीष सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सतर्क करते हुए कहा था कि आप जरा संभलकर चलें. जल्द ही आपका शीशमहल ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगा. उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी गैंग ईमानदारी का ढोंग कर खुद को बहुत ज्यादा दिनों तक बचा नहीं पाएंगे. अहेड न्यूज के प्रोडक्शन कंट्रोलर और कमर्शियल हेड अरविंद कुमार सिंह की गिरफ्तारी से आज केजरीवाल की हवाइयां उड़ी हुई हैं. अरविंद कुमार सिंह पर शराब घोटाले मामले में 17 करोड़ रुपए का गवन करने का आरोप है. जल्द ही दिल्ली आप के और नेता सामने आएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल अब अपने दिन गिनना शुरू कर दें.