दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए 'भारत रत्न'(Bharat Ratan) की मांग की है. उन्होंने मनीष सिसोदिया की ओर से दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को देखते हुए देश के इस सबसे बड़े नागरिक सम्मान की मांग की है.इसको लेकर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव  (संगठन) बीएल संतोष (BL Santosh) ने आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के प्रमुख पर तगड़ा हमला बोला है.दोनों दलों के नेता दिल्ली की शराब नीति (Excise Policy of Delhi) की सीबीआई (CBI) जांच तेज होने के बाद से ही एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था


सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास और कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर तलाशी ली थी. यह कार्रवाई दिल्ली की शराब नीति की कथित अनियमितता के आरोपों में की गई. इसके बाद सोमवार को मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी और निष्ठा बदलने के लिए बीजेपी ने उनसे संपर्क साधा है. उनका दावा था कि बीजेपी ने उनसे आम आदमी पार्टी को तोड़ने को कहा है. उनका कहना था कि बीजेपी ने इसके बदले में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और सभी आरोप वापस लेने की बात कही है.बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के इस दावे को खारिज कर दिया.


अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सोमवार को गुजरात पहुंचे. वहां सिसोदिया ने कहा कि वो पद के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल उनके गुरु हैं और मैं उन्हें धोखा नहीं दे सकता हूं. वहीं केजरीवाल ने अहमदाबाद में आयोजित टाउन हाल में कहा कि उन्होंन (मनीष सिसोदिया) दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, उसके लिए उन्हें 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. इसकी जगह बीजेपी ने उनके पीछे सीबीआई को लगा दिया है.


बीजेपी नेता ने क्या कहा


बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कुछ देर बाद ही अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर चुटकी ली. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा,''सत्येंद्र जैन के लिए 'पद्म विभूषण' ... मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न ....खुद के लिए अगला नोबल पुरस्कार ....महान अराजकतावादी पार्टी.''






आम आदमी पार्ची के आरोपों पर बीजेपी ने त्वरित प्रतिक्रिया दे रही है. दोनों राजनीतिक दलों के बीच ताजा राजनीतिक गतिरोध को लेकर राजनीतिक विवाद और गरमा गया है. सोमवार को केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. लेकिन बीजेपी ने उनके इस दावे को तुरंत नकार दिया.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड का बड़ा फैसला,गलत मीटर रीडिंग करने वाले रीडरों और निजी कंपनी के खिलाफ होगी FIR


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर छाए रहेंगे बादल, कई इलाकों में बारिश की भी संभावना, जानिए- मौसम का ताजा अपडेट