Delhi News: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अभी तक आयुष्मान भारत योजना से दिल्लीवालों को वंचित रखा है. इसके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले कम आय वर्ग के लोग केंद्र सरकार के अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं.


दिल्ली बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के मुताबिक राजधानी में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन जहां भी जा रही है, इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने के लिए यात्रा के दौरान अपना फॉर्म जरूर भरें. बिधूड़ी ने यह बात तिमारपुर में मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संदेश लेकर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर उमड़े जन सैलाब को दी. 


दिल्ली वाले ऐसे उठाएं आयुष्मान योजना का लाभ 


बीजेपी नेता ये भी बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा के बावजूद इसे राजधानी में लागू नहीं किया गया, जिससे दिल्लीवालों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा. ऐसे में इस कार्ड से वंचित लोग अगर यह कार्ड बनवा लेंगे, तो वे इसका लाभ दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के अलावा इलाज के लिए देश के बाकी हिस्सों में भी उठा सकते हैं. 


उज्जवला योजना के लिए भी बीजेपी वाले भरवा रहे फॉर्म


विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और सिलेंडर देने के फार्म भी भरवाए गए. मेडिकल चैकअप कैंप और आधार कैंप के स्टाल पर भी लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही. इसके अलावा खोखा-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10-10 हजार रुपए के लोन फार्म भी भरवाए गए. 


Weather Update: Delhi वाले सावधान! 11 दिसंबर को सामान्य से 3 डिग्री कम तापमान, आज पारा 6 डिग्री तक पहुंचने के आसार