MCD News: 'AAP पार्षदों ने मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में की क्रॉस वोटिंग', BJP नेता का दावा- पार्टी में सहमति का अभाव
MCD Standing Committee News: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के दौरान सिर्फ मेयर को मोबाइल फोन सदन में ले जाने की इजाजत थी. फिर, पार्षद फोन लेकर अंदर क्यों पहुंचे.
Delhi BJP leader claim: एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव लेकर सिविक सेंटर में हुए हंगामे ने दिल्ली के लोगों को शर्मसार किया है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि डिप्टी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के 6 काउंसलर ने क्रॉस वोटिंग की है. इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच प्रमुख मुदों पर आपस में सहमति नहीं है. साथ ही स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में मोबाइल फोन सदन में ले जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में धांधली की है. बीजेपी एमसीडी के स्थाई समिति के सदस्यों का नए सिरे से चुनाव कराना चाहती है.
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम आने के महीनों बाद तक हंगामे और मारपीट के साथ एक दूसरे पर जुबानी जंग की वजह से मेयर चुनाव नहीं हो पाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 22 फरवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, लेकिन इस दौरान 6 स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव अभी तक संपन्न नहीं हो सके हैं. इस चुनाव के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया. अंत में शुक्रवार को एक बार फिर से दिल्ली एमसीडी के 6 स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है.
AAP पार्षद मोबाइल लेकर सदन में क्यों पहुंचे?
बीजेपी नेता खेमचंद शर्मा का कहना है कि अभी एक दूसरे पर बोतल फेंकने के साथ मारपीट और जुबानी जंग चरम पर है. साथ ही साथ सदन के अलावा ट्विटर पर भी नेता आमने-सामने है. दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव हो चुका है लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नए सिरे से चाहती हैं. बीजेपी का सबसे बड़ा आरोप है कि जब सिर्फ मेयर चुनाव के लिए मोबाइल फोन को सदन में ले जाने की अनुमति दी गई थी तो स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में आप के पार्षद मोबाइल लेकर सदन के अंदर क्यों पहुंचे?
यह भी पढ़ें: Delhi: 'AAP-BJP ने की एमसीडी की मर्यादा तार-तार', दिल्ली कांग्रेस नेता बोले- अभी तो बहुत कुछ...