Atishi के बयान पर BJP नेता का पलटवार, कहा- 'विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा, हमारी पार्टी को...'
Delhi politics: दिल्ली बीजेपी नेता आशीष सूद ने आप को याद दिलाया है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 27 आदिवासी सीटों में से 23 सीटें जीती थी. विधानसभा की 182 में से 156 सीटें जीती थी.
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि वो किसी भी आदिवासी नेता को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती. अब दिल्ली बीजेपी के नेता आशीष सूद ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जहां देखो वहीं पर आप नेता विक्टिम कार्ड खेलने लग जाते हैं, उनके पास जनता से कहने के लिए और कुछ नहीं है. दिल्ली बीजेपी नेता आशीष सूद ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 27 आदिवासी सीटों में से 23 सीटें जीती थी. विधानसभा की 182 में से 156 सीटें पूरे गुजरात में जीती थी। भ्रष्टाचार करके विक्टिम और आदिवासी कार्ड खेलने में लग जाती है आम आदमी पार्टी। वाह क्या बात है आतिशी जी, बहुत बढ़ियां. अपने पोस्ट एक्स में उन्होंने ये भी लिखा है कि भाई, जिसके पास जनता का आशीर्वाद हो, उसको क्या ही फर्क पड़ेगा। ये आशीर्वाद जनता ने भाजपा को दिया हुआ है.
क्या कहा था आतिशी ने
सीएम अरविंद केजरीवाल सरकान में मंत्री आतिशी ने एक दिन पहले अपने पोस्ट एक्स में कहा था कि बीजेपी आदिवासी विरोधी पार्टी है. उन्होंने ये भी कहा कि इतने सालों से सत्ता में बैठी BJP ने आजतक आदिवासी नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया. आज जब आदिवासी BJP को छोड़कर AAP के साथ खड़े हैं तो बीजेपी ने आदिवासियों के बड़े नेता और आप एमएलए चैतर वसावा और उनकी पत्नी को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है. ताकि वो लोकसभा चुनाव में AAP का प्रचार ना कर सकें. इसका जवाब आदिवासी BJP को चुनाव में देंगे.
बता दें कि बीजेपी और आप के बीच दिल्ली की राजनीति में जारी घमासान अब गुजरात तक पहुंच गई है. बीजेपी के नेता आप सरकार पर दिल्ली में हमलावर हैं तो आम आमदी पार्टी के नेता और मंत्री गुजरात, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल, चैतर वसावा के खिलाफ गुजरात पुलिस ने हाल ही में एक केस दर्ज किया है. साथ ही आप एमएलए की पत्नी को गिरफ्तार भी किया हैे. इस बात को लेकर बीजेपी सरकार पर भड़के हुए हैं.