Delhi News: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा से राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम ने संसद में विपक्षी सदस्यों के रवैये पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेता संसदीय परंपराओं को लेकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं. विपक्ष के नेता हर मसले पर संसद को छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं. देश को खंड़ित करने वाला रवैया कभी बर्दाश्त करना मुमकिन नहीं है.
दुष्यंत गौतम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह बात सही है कि भारत में पहले भी हिंदू राष्ट्र था, अभी भी है और आगे भी हिंदू राष्ट्र ही रहेगा. हिंदू एक विचारधारा है. इसके साथ जिसको रहना था वो लोग यहां रह गए.
सरकार तो संविधान से ही चलानी पड़ेगी
उन्होंने पंजाब में जारी घटनाक्रम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि यह उनका निकम्मापन है. उन्हें संविधान के अनुरुप ही सरकार चलानी पड़ेगी. संविधान और लोकतंत्र से ही देश चलेगा.
राहुल हमेशा असंसदीय भाषा का करते हैं इस्तेमाल
बोलइसके अलावा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बोलने से किसने मना किया है. भारत में लोकतंत्र कहां खतरे में है? वो पहले देश से माफी मांगें. उनसे पहले बोलिए, उन्हें बोलने से कौन मना करता है. वो हर बार असंसदीय बातें बोलते हैं. उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इससे पहले जनवरी 2023 में भी राहुल गांधी पर हमला बोला था. उस समय उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि यह कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि हाथ जोड़कर पीछा छोड़ो यात्रा है. वह लोगों से यह कह रही है कि हम सिर्फ विरोध कर सकते हैं. इसलिए हमारा हाथ जोड़कर, हमारा पीछा छोड़ो. साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह यात्रा राहुल गांधी से पीछा छोड़ो यात्रा है.
पीएम तो जनता के दिल में बसते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जारी अमर्यादित पोस्टर पर उन्होंने कहा कि देश के पीएम जनता के दिल में बसते हैं. पीएम की छवि को बिगाड़ने का षड़यंत्र करते हैं. इस मसले पर दिल्ली सरकार का कदम अच्छा है.
असमाजिक तत्वों को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए.