Lok Sabha Election 2024: AAP-कांग्रेस अलायंस पर बीजेपी नेता बोले- 'ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है'
AAP-Congress Alliance : दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने AAP-कांग्रेस गठबंधन पर कहा, 'ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन है.'
Delhi News: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर AAP-कांग्रेस के नेताओं द्वारा गठबंधन (AAP-Congress Alliance) के तहत चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने का एलान करने के तुरंत बाद बीजेपी नेता ने इंडिया अलायंस पर तंज कसा है. दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने कहा, 'ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन है.'
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, "अंतत: दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया. मैं, इसे गठबंधन नहीं ठगबंधन कहूंगा. ऐसा इसलिए कि यही लोग पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाएंगे. दूसर तरफ दिल्ली के लोगों से गलबहिंयां करते हुए वोट मांगेंगे. अब दिल्ली के लोग यह तय करेंगे कि वे क्या करेंगे." लोग यह सोचेंगे कि दोनों पार्टी वाले मलकर पंजाब और दिल्ली वालों को ठग रहे हैं.
VIDEO | Here's what BJP leader Harish Khurana (@HarishKhuranna) said on seat-sharing agreement between Congress and AAP for forthcoming Lok Sabha elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
"The alliance between the AAP and Congress has been finalised. However, I won't call this a 'gathbandhan' but a… pic.twitter.com/Bt7qfYIyIx
दिल्ली की जनता तय करेगी
राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने समय समय पर क्या-क्या नहीं बोला. ये तो पूरी दुनिया जानती है. यहां तक की दिल्ली के सीएम ने सोनियां गांधी को अरेस्ट करने तक की मांग की थी. राहुल गांधी के बारे में क्या-क्या नहीं कहा, अब दिल्ली की जनता तय करेगी.
सीएम यहां से लड़ें चुनाव
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का गठबंधन सामने आ गया है. अच्छा हुआ सच्चाई सामने आ गई.' अब जो जेल में नहीं हैं, जैसे अरविंद केजरीवाल,अरविन्दर सिंह लवली, अजय माकन, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मर्लेना, दिलीप पांडेय, गोपाल राय व अन्य सभी को दिल्ली से चुनाव लड़ना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तो पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ना चाहिए. हम उनका स्वागत करेंगे.