Nuh Violence: नूंह हिंसा में जावेद अहमद का नाम आने पर बीजेपी ने विपक्ष को घेरा, हरीश खुराना ने लगाए गंभीर आरोप
नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हत्या को लेकर आप नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर अब बीजेपी ने आप पर सवाल खड़े किए है.
Delhi News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुए दंगों को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के नेता प्रदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी अब बीजेपी के निशाने पर आ गई है. दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के नेता जावेद अहमद के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज.
नूंह हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हत्या का मामला. अरविंद केजरीवाल की पार्टी का हाथ दंगाइयों के साथ. एक और ताहिर हुसैन.
ब्रेकिंग न्यूज़ :@AamAadmiParty हरियाणा के नेता जावेद अहमद के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 5, 2023 [/tw]
नूँह हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हत्या का मामला।@ArvindKejriwal की पार्टी का हाथ दंगाइयों के साथ।
एक और ताहिर हुसैन। #Nuh_violence #NuhConspiracy @blsanthosh pic.twitter.com/AmfDjmIET9
अस्पताल में इलाज के दौरान प्रदीप की हुई थी मौत
पुलिस को इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें प्रदीप को घायल अवस्था में अस्पताल के बाहर भर्ती कराने के लिए आते समय देखा गया है. आपको बता दें कि बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा 31 जुलाई को हिंसा के दौरान गांव रायसीना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी. वहीं इस मामले को लेकर आप नेता जावेद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है उनका कहना है कि वो उस दिन घर से बाहर थे.
प्रदीप के साथियों ने जावेद और उसके साथियों पर लगाया आरोप
बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा पर हमले को लेकर उनके साथियों मे सोहना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि वो जब वो लोग आ रहे थे तो जावेद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था उसने अपने साथियों से हमला करने के लिए कहा था. इसके बाद जावेद के साथियों ने हमला कर दिया. इस दौरान प्रदीप के सिर पर रॉड मारी गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ, फिर ऐसा क्या हुआ कि बदल गए उनके सुर