Kapil Mishra attacks Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पिछले महीने 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई की रिमांड अवधि पूरी हो जाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. इस दौरान उन्होंने बेल की अर्जी दी लेकिन नाकाम रहे. सिसोदिया को कोर्ट से कब राहत मिलती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ विपक्षी पार्टियां काफी हमलावर बनी हुई हैं.


'भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने की नाकाम कोशिश में लगे केजरीवाल'


आम आदमी पार्टी के पुराने साथी और वर्तमान में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जमकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि केजरीवाल की हालत चोरी के बाद पकड़े गए डरे व्यक्ति जैसी हो गयी है, वो बिल्कुल ही हताश और घबराए हुए नजर आ रहे हैं. इसलिए वो अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को किसी भी तरह से छुड़ाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.


'सिसोदिया को छुड़ाने में सरकारी पैसों का हो रहा दुरुपयोग'


कपिल मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए केजरीवाल हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं फिर चाहे वो नियमों को ताक पर रख कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाना हो या उनके पक्ष में प्रचार करना हो या फिर सरकारी पैसों को खर्च कर उनकी जमानत के लिए वकीलों को लगाना हो. इसके अलावा वो छोटे-छोटे मासूम बच्चों का भी सहारा ले रहे हैं, जिससे बड़े घोटालों को अंजाम देने वाले उनके भ्रष्टाचारी साथियों को रिहाई मिल सके. मिश्रा ने आगे कहा कि और तो और वो नेशनल चैनल पर आकर 10 मिनट तक राष्ट्र के नाम संदेश में सिसोदिया की रिहाई की गुहार लगाते हैं, जबकि अपने पूरे वक्तव्य में वो शराब घोटाले पर एक शब्द भी नहीं बोल पाये.





'अब भी संभल जाए सरकार और दिल्ली के विकास पर दे ध्यान'


 कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को जवाब देना होगा कि कैसे घोटाला हुआ, किसने पैसे खाये और किसने घोटाला किया? उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके नेताओं को अब भी संभल जाने की जरूरत है और दिल्ली और दिल्ली के लोगों के विकास के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है. हो सकता है कि इससे उनके पाप कुछ कम हो जाएं लेकिन केजरीवाल ऐसा कुछ करते नहीं दिख रहे हैं.


'मुख्यमंत्री केजरीवाल भी जाएंगे जेल'


 केजरीवाल को इन भ्रष्टाचारों की जड़ बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से 9 महीनों से सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं, आने वाले दिनों में उनके साथी और आका अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे और ये हो कर रहेगा.


यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 8 मार्च को येलो लाइन पर एक सेक्शन रहेगा बंद, पढ़ें डिटेल