Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'कन्हैया कुमार बिहार में पैदा जरूर हुए हैं, पर बिहारी बनने में अभी उन्हें वक्त लगेगा.'
दिल्ली के मुस्तफाबाद में बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहारी मतलब देशभक्त होता है. बिहार रेजीमेंट ने गलवान घाटी में चाइना के छक्के छुड़ा दिए थे. असली बिहारी कभी सेना पर सवाल नहीं उठाएगा.यही कारण है सबसे पहले बिहार में ही बेगूसराय से लोकसभा चुनाव हारे कन्हैया कुमार.
'बेगूसराय की कसर दिल्ली में करेंगे पूरा'
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि कन्हैया कुमार बिहार में पैदा हुए हैं, लेकिन अभी वह पूरी तरह से बिहारी बन नहीं बन पाये हैं. अभी वह सिर्फ टुकड़े-टुकड़े हैं. साल 2019 में उनकी बेगूसराय लोकसभा सीट पर जमानत जब्त हुई थी. केंद्रीय मंत्री गिरिरजा सिंह के खिलाफ वह चुनाव हार गए थे. बेगूसराय की हार उनकी जो कसर बाकी रह रही गई थी, उसे हम दिल्ली पूरी करेंगे.
दरअसल, उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनोज तिवारी तीसरी बार चुनावी मैदान मैं हैं. वह 2014 और 2019 में लगातार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उनके खिलाफ कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार मैदान में हैं. कन्हैया कुमार अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ चुके हैं. वहां पर वह गिरिराज सिंह से चुनाव हार गए थे. इस बार उनके चुनावी सभा में लोग काफी संख्या में जुट रहे हैं. चुनाव प्रचार में वह मनोज तिवारी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.