AAP Maha Rally:  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे रामलीला मैदान में रैली आयोजित करके अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी और सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अब एक ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है.


'इस बार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए चीखे केजरीवाल'
तिवारी ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन के दौरान रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के साथ केजरीवाल ने मंच साझा करते हुए खुद के भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा किया था लेकिन उन्हें फिर से रामलीला मैदान में चीखते हुए सुना गया, लेकिन इस बार यह भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए था.’’


राजनीतिक पर्यटक होने का लगाया आरोप
तिवारी ने केजरीवाल पर ‘राजनीतिक पर्यटक’ होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की जनता से वोट लेते हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें देश के कोने-कोने में घूमना है लेकिन उन्हें उस घर की ओर नहीं घूमना है जहां गंदा पानी आता है, यमुना नदी में प्रदूषण जैसी समस्याओं पर वह आंखें मूंद लेते हैं.


'दिल्ली को लूटना है आप का उद्देश्य'
सचदेवा ने कहा कि आप अब आम आदमी के लिए काम नहीं कर रही है और अब इसका एकमात्र उद्देश्य दिल्ली के लोगों को ‘लूटना’ है. बीजेपी ने रामलीला मैदान के बाहर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पोस्टर और होर्डिंग लगाए थे, जहां केंद्र द्वारा हालिया अध्यादेश के खिलाफ आप की रैली आयोजित की गई थी. रैली में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान है. बीजेपी के पोस्टर और होर्डिंग में 52 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण को लेकर आप और केजरीवाल को घेरने की कोशिश की गई.


यह भी पढ़ें:


Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की एक फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू ऑपेशन जारी