'ऐसा हो सकता है कि अरविंद केजरीवाल खुद पर गोली...', BJP सांसद मनोज तिवारी का दावा
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उनपर तरल पदार्थ फेंका गया. आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही है कि यह हमला बीजेपी ने करवाया तो अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
Arvind Kejriwal News: बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद पर गोलियों से हमला करवा सकते हैं. वो जो कहते हैं वह करते नहीं हैं, इसलिए वह क्या कह रहे हैं वह छोड़ दीजिए. दिल्ली इस बार उनकी विदाई करेगी. कांग्रेस की विदाई हो चुकी है. अब दोनों अलग हैं और इस बार दोनों की विदाई हो जाएगी. इस बार लोग भारतीय जनता पार्टी को ही चुनेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा, ''हथकंडे तो अरविंद केजरीवाल जी अपना रहे हैं कल अपने ऊपर उन्होंने मिनरल वॉटर ही छिड़क दिया. उन्होंने अपनों पर हमले के लिए भी मिनरल वॉटर किसी से ख़रीद लाया था और कह रहे हैं कि घातक था. मैं तो कहूंगा कि सुरक्षा व्यवस्था भी सावधान रहें क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि वह अपनी गाड़ियों पर खुद ही गोली चलवा लें क्योंकि वह लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं. उनकी ज़मीन बची नहीं है इसलिए किसी भी तरह की साज़िश रच सकते हैं.''
आप के नेता अपराधियों का बढ़ा रहे मनोबल - मनोज तिवारी
नरेश बाल्यान की गिरफ़्तारी पर मनोज तिवारी ने कहा, ''नरेश बाल्यान एक्सटॉर्शन करता था. सुपारी देता हुआ लोगों को परेशान करता हुआ और गैंगवॉर करने वाले लोगों से सेटिंग करता हुआ पकड़ा गया है. उसकी पूरी आवाज़ है और ऑडियो है. जिस पार्टी का नेता ही अपराधी है और उसके ऊपर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है तो वो अपने भ्रष्टाचारी नेताओं को प्रोटेक्ट करेगा ही. लेकिन दिल्ली समझ चुकी है. आम आदमी पार्टी के नेता अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.''
भागवत के बयान पर यह बोले मनोज तिवारी
मोहन भागवत के बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि संघ जो कहता है वो देश हित में कहता है और अगर उन्होंने कुछ कहा है तो आने वाले दिनों के लिए सोच कर कुछ कहा होगा. उनकी बातों पर विचार किया जाना देश हित में ही होता है.
ये भी पढ़ें- आतिशी ने बस मार्शल पर LG को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- 'आपकी मंजूरी का इंतजार'