MCD Election: 'बीजेपी का मतलब सेवा है', एमसीडी चुनाव में मनोज तिवारी ने गाया पार्टी का कैंपेन सॉन्ग
Delhi: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
![MCD Election: 'बीजेपी का मतलब सेवा है', एमसीडी चुनाव में मनोज तिवारी ने गाया पार्टी का कैंपेन सॉन्ग BJP leader Manoj Tiwari records campaign song for Delhi MCD elections MCD Election: 'बीजेपी का मतलब सेवा है', एमसीडी चुनाव में मनोज तिवारी ने गाया पार्टी का कैंपेन सॉन्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/97eca0ddc7c4fcf8bb69d211bde54c3d1667826823602371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Elections: दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार और आउटरीच कार्यक्रमों के लिए कमर कस रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक कैंपेन सॉन्ग 'बीजेपी का मतलब सेवा है, दिल्ली का सेवक बनाए रखना' रिकॉर्ड किया.
गाना खोलेगा AAP की पोल
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि मैंने इन वर्षों में बीजेपी द्वारा किए गए सभी कामों को गाने में शामिल करने की कोशिश की है. हम जनता के सेवक हैं और हम सेवा करते हैं. हमने इस गाने को आप के झूठे वादे के विपरीत यमुना की सफाई, पीने के साफ पानी और अन्य सभी चीजों के विपरीत किया है. उन्होंने कहा कि हमने काम अधिक और प्रचार कम किया है. तिवारी ने कहा, यह गाना लोगों को यह याद रखने में मदद करेगा कि उनके साथ कौन था और उनके लिए क्या काम किया.
Coming now ! BJPs Song for MCD
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 7, 2022
Song composed, sung and Lyrics by: @ManojTiwariMP
Music: Baljeet
Creative Direction: @neelkantbakshi
MCD election Creative incharge : @RajivBabbarbjp pic.twitter.com/u70CMQBbhL
गाने के क्रिएटिव डायरेक्टर नीलकंठ बख्शी ने कहा, सभी ओपन जिम और झूले दिल्ली सरकार नहीं एमसीडी द्वारा लगाए गए हैं. हम हमेशा जनता के पास होते हैं चाहे वह कोविड का समय हो या टीकाकरण के दौरान मदद या कुछ भी. बीजेपी हमेशा लोगों की सेवा करने की राह पर है.
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. नामांकन प्रक्रिया के लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने 68 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं. इसके साथ 11 जिलों के डीएम को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. गौरतलब है कि एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें:
ABP C-Voter Survey: MCD चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या? ओपिनियन पोल में पब्लिक ने बताया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)