BJP attack on AAP politics: दिल्ली से बाहर अपना सियासी कदम रखने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ सियासी मैदान में उतरने को बेताब है. या यूं कहें कि पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली पोस्टर विवाद (Delhi poster Campaign) और उसके बाद 6 लोगों की गिरफ्तारी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को खुलकर सामने आने के लिए विवश कर दिया है. यही वजह है कि पोस्ट विवाद मामले में दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद आप ने देश के पीएम के खिलाफ 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' अभियान की शुरुआत का ऐलान कर दिया है. 


आम आदमी पार्टी के इस ऐलान पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हर राजनीतिक दल अपना प्रचार करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह जो अभियान चलस रहे हैं,  उसको अपना सियासी मुहित बताने का उनमें साहस होना चाहिए. प्रधानमंत्री के खिलाफ बैनर और पोस्टर लगाने से पहले आम आदमी पार्टी को जान लेना चाहिए कि उसका पीएम के खिलाफ नफरत फैलाने वाला अभियान उसे लोगों से अलग-थलग करने वाला है.


प्रवीण शंकर कपूर ने आप नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही प्रधानमंत्री को हटाने के लिए बैनर लगा रही हो लेकिन सच्चाई यह है कि देश के लोग हर गुजरते दिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से ज्यादा चाहने लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां भी चुनाव होता है प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसलिए पीएम मोदी के खिलाफ कोई भी अभियान शुरू करने से पहले आप नेता एक बार गंभीरता से चिंतन मनन जरूर कर लें. कहीं, ऐसा न हो कि पीएम मे खिलाफ मुहिम उन्हें भारी न पड़ जाए.


BJP प्रवक्ता ने AAP को किया आगाह 


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में विवादित पोस्टर सामने आने और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने  श्मोदी हटाओए देश बचाओश् अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. आप के इस रुख से साफ हो गया है कि दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ जारी गुप्त मुहिम के पीछे उसी का हाथ है. यही वजह है कि अब बीजेपी नेताओं ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. 


यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Hatao Poster: 'मोदी हटाओ' के विरोध में दिल्ली में लगे 'केजरीवाल हटाओ' के पोस्टर, मजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम