Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. प्रवेश वर्मा ने खुद एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ने को बोला है.
हालांकि वर्मा के नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर घोषणा अभी बाकी है. बीजेपी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक एक भी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतर दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.
यानि दिल्ली विधानसभा चुनावों की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला, अरविंद केजरीवाल, संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा के बीच होगा. और जो भी नेता ये बाजी जीत लेता है, दिल्ली की राजनीति में उसका कद बढ़ना तय है.
हालांकि अरविन्द केजरीवाल ने आज बीजेपी की तरफ से अभी तक एक भी प्रत्याशी की घोषणा ना किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”.
आप कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''ये आप की चुनावी लिस्ट कम, ज़मानती अपराधियों की लिस्ट ज़्यादा है. क्योंकि इसमें जमानत पर छूटे केजरीवाल हैं, सत्येंद्र जैन हैं, अमानतुल्लाह हैं. और मकोका में बंद विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी को भी टिकट दिया है''.
हालांकि केजरीवाल के बीजेपी की एक भी प्रत्याशी नहीं घोषित किए जाने पर बोलते हुए सचदेवा ने कहा कि हमारी लिस्ट हमारे समय पर आएगी. इनको जल्दबाजी थी लोगों को अपनी पार्टी में लेने की. लेकिन हमारे पास सक्षम कार्यकर्ता हैं. हमारी सूची आने के बाद इनमें भगदड़ भी मचेगी.
तो वहीं प्रवेश वर्मा ने आप की आज लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, ''आप की लिस्ट में जेल से छूटे के नाम हैं. इसमें सत्येंद्र जैन, केजरीवाल और अमनातुल्लाह खान के नाम हैं और हम केजरीवाल को नई दिल्ली से भारी अन्तर से हराएंगे. फरवरी में बहुत अच्छा मुहूर्त है. अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी''.
ये भी पढ़ें- BJP को घेरने AAP बुलाएगी महिला अदालत, अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आएंगे अखिलेश यादव