BJP नेता प्रवेश वर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, 'राहुल गांधी ने मुझे ऑफर दिया कि...'
Parvesh Verma News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कहा कि जो भी पार्टी का फैसला होता है, उसे करना होता है.
Parvesh Verma On Rahul Gandhi: बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने मंगलवार (14 जनवरी) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दो चुनावों में राहुल गांधी ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में वर्मा ने कहा, ''जब मेरे पिता की डेथ हुई 2007 में तो उसके बाद दो चुनाव आए 2008 में और 2009 में, मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो मुझे राहुल गांधी ने दोनों चुनाव में ऑफर दिया कि आपको टिकट दे रहे हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में.'' प्रवेश वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
राहुल गांधी से मुलाकात का किया जिक्र
पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने कहा, ''हमारा घर आमने-सामने था. खाना खाने के बाद रात को सैर करते हुए हम दोनों मिल जाते थे. उन्हें लगता था कि मैं उसे पटा लूंगा.''
उन्होंने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने पर कहा कि हम कुछ भी फैसले नहीं लेते हैं. ऊपर से आदेश होता है. जो भी पार्टी बोलती है करना होता है.
इस सीट पर उनका मुकाबला लगातार तीन चुनावों से जीत दर्ज कर रहे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.
पैसे बांटे जाने के आरोपो पर क्या बोले प्रवेश वर्मा?
प्रवेश वर्मा ने पैसे बांटे जाने का आरोपों पर कहा कि हम तो पैसा बांट रहे हैं, लूट नहीं रहे हैं. मैंने वोट के बदले कैश नहीं दिया है. वोटर आईडी देखकर दिया है, क्या मैं रोहिंग्या और बांग्लादेशी को दे दूं.
दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रचार पर उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना आरएसएस के नहीं जीत सकती है. सभी चुनावों में आरएसएस काम करता है.