Delhi News: AAP के तिरंगा शाखा मिशन पर BJP नेता प्रवेश सिंह बोले- केजरीवाल राष्ट्रवाद जानने के लिए RSS शाखाएं जाएं
यूपी में आप पार्टी के तिरंगा शाखा खोने की घोषणा के बाद बीजेपी नेता परवेश साहिब सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होने दिल्ली के सीएम को "राष्ट्रवाद के बारे में जानने" के लिए आमंत्रित किया है.
दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तिरंगा शाखाएं शुरू करने की आम आदमी पार्टी की घोषणा के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता परवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने और "राष्ट्रवाद के बारे में जानने" के लिए आमंत्रित किया.
बीजेपी नेता ने केजरीवाल को राष्ट्रवाद के बारे में जानने के लिए आमंत्रित किया
वर्मा ने रविवार को कहा, "मैं केजरीवाल को झंडेवालान (दिल्ली में) और नागपुर में आरएसएस के कार्यालय का दौरा करने और राष्ट्रवाद के बारे में जानने के लिए इसके तीन साल के पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं." वर्मा ने कहा, “राष्ट्रवाद हमारे दिल और दिमाग में होना चाहिए. हम जानते हैं कि वह (केजरीवाल) कितने राष्ट्रवादी हैं. वह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं और द कश्मीर फाइल्स का विरोध करते हैं. दिल्ली और पटियाला में उनकी सरकार के तहत हुए दंगों का क्या? “
आप पार्टी ने यूपी में तिरंगा शाखांए चलाने की घोषणा की है
बता दें कि आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को कहा था कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर यूपी में तिरंगा शाखाएं चलाएगी. राज्यसभा सांसद ने कहा था कि AAP का इरादा भाजपा की "फूट डालो और राज करो" की नीति के बारे में यूपी के लोगों को शिक्षित करने के लिए 10,000 तिरंगा शाखाएं खोलने का है.
तिरंखा शाखाओं में आप पार्टी 1 जुलाई से करेगी प्रमुखों की नियुक्ति
उन्होंने कहा कि, “यूपी और देश के लोगों को भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के बारे में शिक्षित करना होगा. इसके लिए पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा शाखाएं शुरू करेगी. ये होंगे आरएसएस की शाखाएं बनाम आप की शाखाएं. इनका गठन अगले छह महीनों में किया जाएगा. "वहीं आप नेता ने ये भी कहा कि पार्टी इन तिरंगा शाखाओं में एक जुलाई से 10,000 प्रमुखों की नियुक्ति शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें
Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद