(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Ordinance Bill: अब दिल्ली की लूट बच जाएगी, BJP नेता का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार, कहा- 'LG के होने से आपकी...'
Ramesh Bidhuri Reaction on Saurabh Bhardwaj: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि एलजी मनमाने ढंग से सरकार चलाएंगे और जनता का काम रोकेंगे. यह दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
Delhi News: दिल्ली अध्यादेश विधेयक (Delhi Ordinance Bill) लागू होने के बाद भी बीजेपी और आप के बीच सियासी तकरार जारी है. अब केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने पलटवार किया है. उन्होंने तंजिया लहजे में कहा कि अब उपराज्यपाल विनय सक्सेना के होने से आपकी गुंडागर्दी से दिल्ली वालों को मुक्ति मिलेगी. आप जब दिल्ली की सत्ता में आए थे तो डीटीसी के बेड़े में लगभग 6500 बसें सड़क पर चलती थीं. अब दिल्ली में केवल 2500 बसें रह गई हैं.
उन्होंने कहा कि आपने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, पूर्ण राज्य नहीं. यहां राजदूत आते हैं और यहां दूतावास भी हैं. यहां सभी राज्यों के सदन हैं. यह भारत का दर्पण है. दिल्ली सेवा अधिनियम असंवैधानिक नहीं है. इससे आगे उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की लूट बच जाएगी, अब आप शराब घोटाले के तहत कमिशन नहीं ले सकते. दिल्ली जल बोर्ड़ में हजारों करोड़ का घोटाला और दिल्ली बिजली बोर्ड के अंदर 26 हजार करोड़ की देनदारी आप कहां से दोगे? आप ने दिल्ली वालों से कई वादे किए थे. कोई चार काम बता दीजिए जो आपने दिल्ली वालों के लिए किए.
क्या कहा था सौरभ भारद्वाज ने
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा था कि कई बार ऐसा हुआ है कि देश की सरकार ने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कानून पारित किया और सुप्रीम कोर्ट ने उसे पलट दिया. मेरा मानना है कि यह कानून यानी दिल्ली सेवा अधिनियम संविधान की मूल भावना के भी खिलाफ है. संविधान कहता है कि सरकार जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से चलेगी. ऐसे में नियुक्त उपराज्यपाल सरकार नहीं चला सकती. यह मुमकिन नहीं है. जब ये मामला कोर्ट में आएगा तो सुप्रीम कोर्ट इस कानून को पलट देगी और संविधान लागू कर देगी. जब तक एलजी मनमाने ढंग से सरकार चलाएंगे और जनता का काम रोकेंगे. यह दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.