Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधानसभा में 3 दिनों का सत्र (Assembly Session)बुलाया है, जिसे लेकर दिल्ली बीजेपी काफी आक्रामक होती नजर आ रही है. इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए बीजेपी ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) को आड़े-हाथों लेते हुए कई मुद्दों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है. आज भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने तीन दिन का सत्र बुलाने को लेकर आप सरकार को जमकर घेरा.


दिल्ली सरकार ने नहीं रखा प्रश्नकाल का समय
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि संविधान के अनुसार, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, मॉनसून सत्र और विंटर सत्र होगा, जिनमें सवाल-जवाब होंगे और विधायकों को चर्चा की अनुमति भी दी जाएगी. लेकिन दिल्ली सरकार ने जो सत्र बुलाया है, उसमें क्वेश्चन ऑवर रखा ही नहीं गया है, जो कि काफी जरूरी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर (Assembly Speaker) से मांग की है कि इस सत्र को 3 दिनों से बढ़ा कर 10 दिनों का किया जाए जिसमें प्रश्नकाल भी हो. साथ ही उन्होंने कई समस्याओं और मुद्दों को भी उठाया, जिस पर विधानसभा में विधायक चर्चा करना चाहते हैं.


केजरीवाल पर लगाया हर गलती का ठीकरा एलजी और अधिकारियों पर फोड़ने का आरोप 


नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल अपनी हर गलती का ठीकरा एलजी और अन्य अधिकारियों पर फोड़ते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उनकी सरकार में उनके नेताओं ने शराब, डीटीसी बस, जल बोर्ड, और विज्ञापन में हजारों करोड़ का घोटाला किया और अब वो इन पर उठाये जा रहे सवालों से जवाब देने से बच रहे हैं. उनकी मांग है कि सत्र को बढ़ा कर 10 दिनों का किया जाए और उसमें विधायकों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और उनसे जुड़े सवालों को उठाने की अनुमति दी जाए.


यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: 15 जनवरी को स्नान और दान करना होगा श्रेष्ठ, विवाह के लिए इस साल ये दिन रहेंगे शुभ