आतिशी बोलीं- 'हमें विरासत में मिले खस्ताहाल स्कूल', BJP नेता का पलटवार, ड्रामे और बहानेबाजी AAP की प्राथमिकता
MCD School: एमसीडी स्कूलों को बीजेपी वालों ने बर्बाद कर दिया. आप की सरकार जर्जर पड़े स्कूलों की तस्वीर को पूरी तरह से बदलने का काम करेगी.
Delhi News: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री बनने के बाद से आतिशी (Atishi) एक्शन मोड में हैं. वह लगातार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक और दिल्ली के स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए देखी जा रही हैं. आज एक बार फिर से दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी एमसीडी मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय दिल्ली के साथ वजीराबाद स्थित एमसीडी स्कूल (MCD school) में औचक निरीक्षण करने पहुंची, जहां एमसीडी स्कूल की हालत को देखकर मेयर और दिल्ली की शिक्षा मंत्री काफी हैरान हो गईं. उन्होंने इससे पहले 15 सालों से MCD की सत्ता पर आसीन बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा.
दरअसल, दिल्ली के वजीराबाद स्थित एमसीडी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबरॉय को देखकर स्कूल के कर्मचारी सकते में आ गए. इसके अलावा, मंत्री आतिशी भी स्कूल की जर्जर हालत देखकर दंग रह गईं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "एमसीडी में बीजेपी के 15 सालों के बाद हमें विरासत में खस्ताहाल स्कूल मिले हैं. एमसीडी के स्कूलों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में एमसीडी के जर्जर पड़े स्कूलों की तस्वीर को आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बदलने का काम करेगी.
AAP नेता जनता को दे रहे धोखा: खेमचंद
वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय के औचक निरीक्षण को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने पलटवार करते हुए एबीपी लाइव से कहा कि यह पार्टी काम करने के बजाय ड्रामेबाजी और बहानेबाजी को ज्यादा प्राथमिकता देती है. जब काम करने के लिए जनता मौका देती है तो इनके नेता कमियों का ठीकरा दूसरों पर मढ़ते हैं और अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आते हैं. मेयर और शिक्षा मंत्री की आज की यह बयानबाजी पूरी तरह से पॉलिटिकल टूरिज्म और स्टंट पर आधारित है. दुर्भाग्य की बात है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय आप नेता सिर्फ जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: गर्मी के तेवर और हुए सख्त, मौसम का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, जानें आज कितना रहेगा तापमान