Delhi politics: स्पीकर के इस फैसले से बढ़ सकती हैं AAP विधायक की मुश्किलें! BJP ने मांगी है मुकदमा कराने की परमिशन
AAP MLA Akhileshpati Tripathi: आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी पर आरोप है कि एमसीडी वार्ड से टिकट की चाह रखने वाली एक महिला से 90 लाख रुपये मांगे और उसने 33 लाख रुपए बतौर अग्रिम धनराशि दी थी.
Delhi News: देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) नेताओं के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला दिल्ली सेवा कानून लागू होने के बाद भी थमने के आसार कम हैं. अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goyal) को पत्र लिखकर आप विधायक अखिलपति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है. उन्होंने अखिलेशपति त्रिपाठी पर गैर कानूनी तरीके से पैसे लेने के मामले में वाद दायर करने की इजाजत मांगी है. आप विधायक पर साल 2022 एमसीडी चुनाव के दौरान टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता ने कहा है कि नवंबर 2022 में इस खुलासे के बाद दिल्ली के लोग हैरान रह गए कि आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने अपने रिश्तेदार और कर्मचारी के मध्यम से रुपये की रिश्वत ली है. उन पर आरोप है कि एमसीडी वार्ड से टिकट की चाह रखने वाली एक महिला से 90 लाख रुपये मांगे गए और 33 लाख रुपए अग्रिम धनराशि ली थी. पैसे लेकर टिकट दिलाने का एक और मामला विधायक राजेश गुप्ता के नाम से भी सामने आया.
2 विधायकों के खिलाफ मिले पुख्ता सबूत
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि यह राजनीतिक स्तर में गिरावट का बहुत गंभीर मामला है. ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा गया. सीसीटीवी सबूत विधायक त्रिपाठी और गुप्ता के खिलाफ हैं. दोनों के खिलाफ नकद पैसे मांगने के सबूत भी मौजूद हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से संवैधानिक मर्यादा के अनुरूप कार्रवाई करने और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
विधायक पर है जांच में सहयोग न करने का आरोप
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. मामला गरमाने के बाद पैसे वापस करने के मामले भी सामने आये थे. इस मामले में जांच के दौरान त्रिपाठी ने सहयोग नहीं किया था. उन्होंने जांच अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दिए थे. अभी तक जो जो सबूत मिले हैं उससे टिकट के बदले रिश्वत के आरोपों को सही माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली CM ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को दी मंजूरी, G20 के मद्देनजर MCD कार्यालय सहित सभी स्कूल बंद