Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक बार दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने एक पर्चा सभी से साझा करते हुए आरोप लगाया है कि अगर आपको ​दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कराना है तो आपको एक साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इससे आगे उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति का सच यही है. 


दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना गुरुवार को लोक नायक अस्पताल का एक पर्चा पोस्ट एक्स पर सभी से साझा करते हुए दावा किया है कि वल्र्ड क्लास हेल्थ मॉडल का सच है कि इस अस्पताल में अल्ट्रा साउंड के लिए मरीजों को एक साल आगे का डेट दिया जाता है. तब तक मरीजों को अल्ट्रा साउंड करने के लिए इंतजार करना होगा. अर​विंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के सबसे बड़े हस्पताल में अगर किसी गरीब आदमी को अल्ट्रा साउंड करवाना है तो एक साल बाद की डेट मिल रही है। यह है वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल। है ना गजब. 



दिल्ली वालों को बेबकूफ बनाने की जरूरत नहीं


वहीं, बुधवार को हरीश खुराना से अपने पोस्ट लिखा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी आप बेचारा बनने की कोशिश न करें. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने ही ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ केस चलाने की केस चलाने इजाजत दी थी.  दिल्ली सरकार के राजस्व डिपार्टमेंट से अमानतुल्ला के खिलाफ जांच का आदेश मिलने के बाद 2016 में FIR भी हुई थी. अब आप ईडी द्वारा इस मामले की जांच शुरू करने और ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर छापेमारी होने की घटना पर घड़ियाली आंसू बहाकर दिल्ली वालों को बेबकूफ न बनाएं. 


यह भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के CM को लिखा एक और खत, संजय सिंह को बताया 'वित्तीय मुनीम'