Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पांचवीं बार समन जारी होने के बाद भी ईडी की पूछताछ में शामिल न होने पर प्रदेश बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को नजरअंदाज किया है. यह पांचवीं बार है जब उन्होंने ईडी के समन को नजरअंदाज किया है.
हरीश खुराना के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इसे गैरकानूनी बता रहे हैं, इसलिए सवाल उठता है कि क्या समन सही है." यह अवैध है तो वह अदालत में क्यों नहीं गए और इसे रद्द क्यों नहीं कराया? यह सिर्फ खुद को असहाय दिखाने की एक रणनीति है"
किसी भी हद तक जा सकते हैं दिल्ली के सीएम
दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि, "अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं. विधायकों की बैठक में वे अपना इस्तीफा देंगे. वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे. उसके बाद वे ईडी के सामने पेश होंगे. वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे, तो वो ED के इतने पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे? उनका कहना है कि आदमी पार्टी के सीनियर नेता ने मुझे इस बात की जानकारी दी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल जी पहले अपनी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे और फिर ED के पास जाएंगे! खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी सत्ता के मोह के चलते किसी भी हद तक गिर सकते हैं. दरअसल, मनी ट्रेल से संबंधित ईडी के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है. उन्हें पता है कि इस मामले में फंसना तय है.