Delhi Politics News: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली आबकारी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की नौ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद आप सरकार ने सोमवार यानी आज इस मसले पर बहस के लिए दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने विशेष विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर राम निवास गोयल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में दिल्ली का काला इतिहास लिखा जाएगा. 


भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने स्पीकर राम निवास गोयल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष कल खुद CBI मुख्यालय के सामने बैठकर तालियां बजा रहे थे. उनका इस तरह धरना प्रदर्शन में शामिल होना विधानसभा स्पीकर पद की गरिमा के खिलाफ और शर्मनाक है. विधानसभा का स्पीकर तटस्थ व्यक्ति होता है. उसे सियासी दल का हिस्सा होने के बावजूद पद पर रहते हुए सार्वजनिक तौर पर धरना-प्रदर्शन से बचना होता है. 


साउथ लॉबी ने फेसटाइम पर बात के बाद ​दिए थे पैसे


इससे तीन दिन पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने पर कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि शराब घोटाले के आरोपियों ने यह मान लिया है कि साउथ लॉबी ने केजरीवाल से फेसटाइम पर बात करने के बाद पैसे दिए थे. इससे पहले गोवा पुलिस ने भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक मामले दिल्ली के सीएम को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने को कहा है. गोवा पुलिस के नोटिस का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो गोवा पुलिस की जांच में शामिल होने पेरनेम थाना पुलिस के सामने पेश होंगे. 


बता दें कि सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी मामले में बुलाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को स्पीकर की अध्यक्षता में ​विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला लिया था. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Policy Case: 9 घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ, सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछे गए 56 सवाल