कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की गई थी. अब आधी रात को दिल्ली में आप पार्टी ऑफिस के बाहर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों के अपमान का आरोप लगाया है.


इस पोस्टर व वीडियो को बग्गा ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. पोस्टर में साफ लिखा है कि सुनो केजरीवाल तुम झूठी फिल्म जिसे बताते हो, वो दर्दनाक इतिहास है हमारा. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बीजेपी दिल्ली की आप सरकार पर हमलावर और कई दिनों से इस फिल्म को लेकर दिल्ली की राजनीति में हलचल मची हुई है.


बीजेपी की मांग थी कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करना चाहिए. इस बात पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो अगर इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोले दो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर देख लेंगे सारे जने देख लेंगे टैक्स फ्री की क्या जरूरत है. सीएम केजरीवाल ने फिर कहा था कि कश्मीरी पंडित के नाम पर कोई करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.



सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करते हुए प्रदर्शन किया था.