BJP on Delhi Government: दिल्ली के विकास की चर्चा जब भी विदेश के नामचीन अखबारों और मैगजीन में की जाती है, तब उसको लेकर राजधानी का सियासी पारा चढ़ जाता है. अब एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय न्यूज चैनल में दिल्ली सरकार के कार्यों के जिक्र के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर चुटकी ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, दिल्ली सीएम सिर्फ सपने बेचते हैं.' उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली को झीलों का शहर बनाने से लेकर सिंगापुर बनाने का वादा मुख्यमंत्री ने किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.'
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि, 'अगर 9 सालों में दिल्ली में विकास या सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है, तो वह केंद्र सरकार के ही नेतृत्व में हुए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पहले भी अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के माध्यम से सुर्खियां बटोरी गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही निकला. दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था से लेकर मोहल्ला क्लीनिक और सौंदर्यीकरण का दावा दिल्ली सरकार का निराधार रहा है.'
'दिल्ली सरकार ने सिर्फ सपनों को बेचने का किया है काम'
कोरोना काल में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वीरेंद्रे सचदेवा ने कहा कि, 'मोहल्ला क्लीनिक का दावा करने वालों की व्यवस्थाओं को आपदा के समय में पूरे देश ने उसकी हकीकत को देखा था.' उन्होंने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'दिल्ली सरकार ने सिर्फ सपनों को बेचने का काम किया है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में बीते 9 सालों में केंद्र सरकार और एलजी के नेतृत्व में ही विकास को नई गति दी गई है और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम किया गया है.'
'दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जताई खुशी'
अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक वैश्विक व्यवसायिक समाचार पोर्टल में दिल्ली सरकार के कार्यों के उल्लेख के बाद सीएम केजरीवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को झीलों का शहर में बदलने की हमारी परियोजना को बड़े व्यावसायिक समाचार में दिखाया गया है.आम आदमी पार्टी का कोई भी मॉडल चाहे वह स्कूल हो, मोहल्ला क्लीनिक हो या अब हमारी खूबसूरत झीलों का जिक्र हो. यह सभी लगातार दुनियाभर में धूम मचा रही हैं और भारत को गौरवान्वित कर रही हैं.