कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है. अब दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गु्प्ता के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने जंतर मंतर पर दिल्ली में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने को लेकर धरना दिया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है, इसलिए दिल्ली सरकार भी फिल्म टैक्स फ्री करे.


दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्सी फ्री न करने पर बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. आदेश गुप्ता ने कहा कि वैसे तो सीएम अरविंद केजरीवाल को बहुत शौक है फिल्म रिव्यू देने का पर द कश्मीर फाइल्स पे चुप्पी क्यों? क्या आप अलगाववादियों व आतंकवादियों के समर्थक हैं? क्या आप Vote Bank की राजनीति कर रहे हैं? अगर ऐसा कुछ नहीं है तो द कश्मीर फाइल्स का समर्थन कर उसे दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित कीजिए.


वहीं दिल्ली में नेत प्रतिपक्ष बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में तुरंत टैक् फ्री करें. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पहले ही कहा था कि फिल्म का मुद्दा दिल्ली विधानसभा के आगामी बजट अधिवेशन में भी उठाया जाएगा. अभी तक इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है.


दिल्ली में The Kashmir Files फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग, जानें- किसने लिखा केजरीवाल को लेटर


डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई. फिल्म में दिखाया गया है कि 90 के दशम में कश्मीरी पंडितों को किस तरह से पलायन करन पड़ा था. इस फिल्म को लेकर कई तरह की राजनीति हो रही हैं.