(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: जंतर-मंतर पर बीजेपी का प्रदर्शन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग की
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सोमवार को जंतर-मंतर पर बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना दिया.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग की. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने धन शोधन के एक मामले में जैन द्वारा नियंत्रित या उनके मालिकाना हक वाली कंपनियों और उनके परिवार की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
इसी बात पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जैन की ‘भ्रष्टाचार’ में संलिप्तता की जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने इसपर चुप्पी साधे रखी. बीजेपी के आरोप पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इससे पहले आप ने कहा था कि जैन ‘बेहद ईमानदार व्यक्ति’ हैं और उनके खिलाफ मामले को अदालत खारिज कर देगी.
पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले फरवरी में केजरीवाल ने दावा किया था कि सूत्रों से उन्हें पता चला है कि प्रवर्तन निदेशालय जैन को गिरफ्तार करने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि चुनावों में हार की संभावना प्रबल होने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बना रही है. आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को पता था कि जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर सकता है, इसलिए वह हो-हल्ला कर रहे थे. केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार में जैन स्वास्थ्य, बिजली, गृह, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल मंत्री हैं.
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल से जैन को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की. पार्टी के विधायकों मोहन सिंह बिष्ट, अनिल बाजपेयी और अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.