CM Arvind Kejriwal Resignation Announcement: सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है. इन दो दिनों में वह विधायकों को मनाएंगे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए.
सिरसा ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मजबूर कर दिया. जब कोर्ट ने यह कह दिया कि आप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर साइन कर सकते तो केजरीवाल के पास विकल्प क्या बचा है? केजरीवाल भ्रष्टाचार में इतनी बुरी तरह लिप्त हैं कि सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि आप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर कोई साइन नहीं कर सकते हैं."
जनता ने तो तीन महीने पहले फरमान सुना दिया- सिरसा
सिरसा ने कहा कि "अब वो कह रहे हैं कि जनता का जो फरमान होगा वो करेंगे, तो जनता ने तीन महीने पहले कहा, जब उन्होंने पूछा कि जेल या बेल, तो जनता ने कहा जेल. तो फरमान तो जनता ने दे दिया है, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं."
दरअसल, आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद CM केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने आज रविवार को आप कार्यकर्ताओं से कहा, "दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना. आप जब जिता दोगे तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा."
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नई सरकार का गठन आम आदमी पार्टी (AAP) के भीतर ही किया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल जनता के जनादेश के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साजिशों का सामना करेगी और वह सच्चाई और ईमानदारी से दिल्ली की सेवा करते रहेंगे.
AAP ने देश की राजनीति बदली- CM केजरीवाल
उन्होंने कहा कि "आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति बदली. हमारी पार्टी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी. उनकी साजिशें हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं, हम फिर से आपके बीच में हैं. हम देश के लिए यूं ही लड़ते रहेंगे, बस आप सब लोगों का साथ चाहिए. एक क्रांतिकारी सीएम को जेल भेजा गया. इन्होंने मुझे भ्रष्टाचार के लिए नहीं पार्टी और सरकार तोड़ने के लिए जेल भेजा था."