Chhath Puja 2021: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने राजधानी दिल्ली में छठ पूजा करने वाले 10,000 लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सोमवार को घोषणा की. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) मंगलवार को बुराड़ी के नजदीक कादीपुर से इस विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.


'छठ व्रत विशेष टीकाकरण अभियान' शुरू किया जाएगा


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हमें छठ पूजा सावधानी के साथ मनानी है इसलिए कल (मंगलवार) से 'छठ व्रत विशेष टीकाकरण अभियान' शुरू किया जाएगा. इस अभियान में छठ पूजा करने वाले 10,000 ऐसे श्रद्धालुओं का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी कारण से टीका नहीं लगवा सके." नवंबर महीने में छठ पूजा होना है.


पार्षद हर इलाके का दौरा करेंगे


इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि नगर निगमों की मदद से पार्टी के पार्षद हर इलाके का दौरा करेंगे और ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जिन्हें कोविड​​-19 की वैक्सीन किसी वजह से नहीं लग पाई थी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के सहयोग से चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी पार्षद और तीनों नगर निगम के कर्मचारी जल्द ही छठ घाटों की सफाई शुरू करेंगे.


Delhi News: कांग्रेस का CM केजरीवाल पर निशाना, पूछा- 7 साल में दलित छात्रों के लिए क्या किया?


Dengue Cases in Delhi: दिल्ली में डेंगू के मामले 1000 के पार, एक हफ्ते में 280 से अधिक केस