Delhi BJP BB Tyagi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार (4 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया. दरअसल, दिल्ली बीजेपी के लक्ष्मी नगर से एमसीडी पार्षद बीबी त्यागी ने बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के ऐलान कर दिया. इसे बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.


बीजेपी नेता बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शामिल कराया है. सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए.  






AAP को मिलेगी मजबूती - मनीष सिसोदिया


दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी का आप में शामिल होने के बाद कि जब मैं, पत्रकारिता करता था, तब से बी.बी. त्यागी को जनता हूं. उनका काफी लंबा राजनैतिक इतिहास रहा है. आप में उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से आते हैं. उनके आने का लाभ लक्ष्मी नगर ही नहीं, पूरी दिल्ली को मिलेगा.


आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीबी त्यागी दो बार पार्षद रहे हैं. वह लक्ष्मी नगर से 2015 में लक्ष्मी नगर विधानसभा से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे. वह एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में भी रहे हैं. आज वो आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी.


जन सेवा के लिए सबसे बेहतर आप- बीबी त्यागी


इससे पहले आम आदमी पार्टी पार्टी में शामिल होने के बाद बीबी त्यागी ने कहा, मैं, पार्टी को मजबूत करूंगा. जनता की सेवा करना हमारा मकसद है. जन सेवा के लिए आप से बेहतर पार्टी कोई नहीं है.  


ईडीएमसी में मेयर रह चुके हैं त्यागी 


बीजेपी नेता बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर रह चुके हैं. उन्हें AAP नेता मनीष सिसोदिया पार्टी में शामिल कराएंगे. साल 2015 में लक्ष्मी नगर से बीजेपी की टिकट पर बीबी त्यागी विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे. लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में बीबी त्यागी की मजबूत पकड़ है. 


ये भी पढ़ें: Excise Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट में इस वजह से टली सुनवाई, अब 13 नवंबर को सुना जाएगा मामला