Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन की ​कार्यवाही शुरू होते ही पहले दिन की तरह सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू किया। हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर (BJP MLA Ajay Mahawar) दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में शामिल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) को घेरने की कोशिश की. बीजेपी विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में दिल्ली सरकार पूरी तरह फंस चुकी है. सरकार के अनेकों घोटाले सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले कुंडी मारकर बैठी हुई है. 


बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi government) ने दिल्ली की जनता के विरोध के कारण नई आबकारी नीति वापिस ले ली है. दिल्ली एक मंत्री सात महीने से जेल में बंद हैं,  लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन जेल में बंद होने के बाद भी उनका मंत्री पद पर महीनों से बरकरार हैं. ये एक बहुत बड़ा अन्याय है. दिल्ली की जनता के साथ धोखा भी है.


जेल में रहने के बावजूद जैन मंत्री पद पर क्यों?
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) पिछले सात माह से जेल में हैं. बीजेपी विधायक अजय महावर ने जेल में रहने के बावजूद उन्हें मंत्री पद पर बनाए रखने को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है. बीजेपी विधायक का सीधा आरोप है कि दिल्ली सरकार सत्येंद्र जैन को बचाने का काम कर रही है. सरकार की ये कोशिश जनता के साथ अन्याय है. बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों द्वारा सत्येंद्र जैन का मुद्दा उठाते ही सत्ता पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया. नतीजा यह हुआ कि दूसरे दिन भी सदन में हंगामे की स्थिति है.


यह भी पढ़ें:   दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की अब ISI से संबंधों की होगी जांच, आतंकी बना रहे थे ये बड़ा प्लान