BJP MLA Anil Bajpai On Gautam Gambhir: दिल्ली (Delhi) के गांधीनगर (Gandhi Nagar) से बीजेपी विधायक अनिल बाजपाई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पार्टी के ही सांसद गौतम गंभीर पर विकास कार्यों में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गौतम गंभीर क्षेत्र के विकास कार्यों में भी कोई सहयोग नहीं करते हैं. अनिल बाजपाई ने शुक्रवार को एक शिकायती पत्र गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी लिखा, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए दावा किया है कि क्षेत्र में आवंटित ढलाव की जगह को जन रसोई और लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया गया है. उनका स्वामित्व भी निजी संगठनों को दे दिया गया है.
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की है. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर से विधायक अनिल वाजपेई और पूर्वी दिल्ली से ही सांसद गौतम गंभीर का काफी दिनों से आपस में मतभेद चल रहा है. विधायक अनिल बाजपाई ने एक शिकायती पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी दिया है. इसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही शिकायत की है कि क्षेत्र में आवंटित ढलाव की जगह को जन रसोई और लाइब्रेरी में तब्दील किया गया है और उनका स्वामित्व भी निजी संगठनों को दे दिया गया है. इस तरह से कोई सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता.
अनिल बाजपेई ने पिछले साल भी लिखा था पत्र
विधायक अनिल बाजपेई ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तो उन्होंने आवंटित ढलावो की जगह पर जन रसोई बनाई है और जन रसोई भी बंद पड़ी रहती है, सिर्फ कब्जा करने के मकसद से यह जन रसोई बनाई गई है. आपको बता दें कि अनिल बाजपेई ने पिछले साल अक्टूबर में भी एक पत्र लिखकर क्षेत्र में आवंटित ढलाओ पर जन रसोई और लाइब्रेरी बनाकर उनका स्वामित्व निजी संगठनों को देने की शिकायत दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से भी की थी. उसके अलावा उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की थी. अभी तक इस पूरे मामले पर सांसद गौतम गंभीर की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम को बुधवार को मिलेगा नया मेयर, विधानसभा के बाद MCD में भी बनेगी आप की सरकार!