Delhi Politics: दिल्ली सरकार के आगे नतमस्तक हुए BJP विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया की तारीफ करते हुए LG-केंद्र को किया एक्सपोज
Arvind Kejriwal Speech: अनिल बाजपेयी ने दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यह कहा था कि तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर Smriti Irani ईस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास करने के बाद 'नौ दो ग्यारह' हो गईं!
![Delhi Politics: दिल्ली सरकार के आगे नतमस्तक हुए BJP विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया की तारीफ करते हुए LG-केंद्र को किया एक्सपोज BJP MLA bowed down before Delhi government, praised Kejriwal-Sisodia and exposed LG-Centre Delhi Politics: दिल्ली सरकार के आगे नतमस्तक हुए BJP विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया की तारीफ करते हुए LG-केंद्र को किया एक्सपोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/2ca3171308c7191ae821078b8e90211a1686284811061645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस उद्घाटन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान बीजेपी समर्थकों द्वारा मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने के बाद से बीजेपी और आप नेताओं के बीच राजनीति चरम पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी की एक वीडियो पार्टी ट्विटर हैंडल से जारी कर दिल्ली में सनसनी फैला दी है. आप ने बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई (BJP MLA Anil Vajpai) का यह वीडियो पार्टी के ट्विटर हैंडल पर साझा कर एलजी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी वीडियो बीजेपी विधायक अनिल कुमार बाजपेयी की है. वीडियो में बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कर उन्होंने एलजी विनय सक्सेना और केंद्र सरकार को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है. बीजेपी विधायक दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर Smriti Irani ईस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास करने के बाद 'नौ दो ग्यारह' हो गईं! साल 2017 तक एक ईंट तक नहीं रखी, ना ली कोई सुध ली. तब दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia ने करवाया GGSIPU के World-Class East Delhi Campus का निर्माण. अब सब कुछ हो गया तो LG मुंह उठा कर पूरी टोली लेकर Credit चोरी करने आ गए.
6 साल पहले बीजेपी एमएलए ने दिया था ये बयान
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो बीजेपी विधायक का वीडियो साझा की वो सल 2017-18 की है. वीडियो साल 2017-18 में दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक भाषण दे रहे हैं. वो बजट में सीएम अरविंद केजरीवाल और उस समय के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का बजट जारी करने के लिए आभार जताते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का 8 मई को एलजी विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्धाटन किया था. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी समर्थकों ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए. लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)