Karnail Singh News: इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है. 28 मार्च यानि शुक्रवार को रमजान के महीने की आखिरी जुमा पढ़ा जाएगा. इससे पहले दिल्ली की शकूर बस्ती से विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका जाना चाहिए.
करनैल सिंह ने कहा, ''सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की वजह से यातयात बाधित होता है और आमलोगों से लेकर एंबुलेंस और स्कूल बस तक प्रभावित होती है.''
इस विषय को गंभीरता से लें- करनैल सिंह
सिंह ने पुलिस कमिश्नर से कहा, ''हम सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित न हो. अतः, आपसे निवेदन है कि प्रशासन इस विषय में आवश्यक कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि धार्मिक गतिविधियां निर्धारित स्थानों और निजी परिसरों में ही आयोजित की जाएं. आशा है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे.''
इससे पहले बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी और अजय महवार ने भी दिल्ली में नवरात्रि के दौरान खुले में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला अधिकारी और एमसीडी को चिट्ठी लिखी थी.
जुमे की जमाज के दिन मस्जिदों में भारी भीड़ जुटती है. ऐसा माना जाता है कि हर रोज या जुमे पर नमाज नहीं पढ़ने वाले मुस्लिम भी रमजान के आखिरी जुमे में नमाज पढ़ते हैं.
करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को हराया
करनैल सिंह ने इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हराया है. जैन शकूर बस्ती सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. इस बार के चुनाव में करनैल सिंह को 56,869 वोट मिले. वहीं जैन को 35,871 वोट मिले.
दिल्ली में अब कबूतरों को दाना डालना पड़ेगा महंगा! MCD लगाएगी जुर्माना, चालान सीधे घर पहुंचेगा