Delhi Name Plate Controversy: दिल्ली में दुकानों पर नेम प्लेट अनिवार्य करने की मांग का मुद्दा चर्चा में है. इसे लेकर जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को हाल ही में एक पत्र लिखा है. उन्होंने यह मांग की है कि सभी दुकानों के बाहर उनके नाम साफ तौर पर लिखे जाएं, जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
मारवाह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कई लोगों की शिकायतें आ रही थीं. उनका कहना है कि ग्राहक दुकान का नाम पढ़कर अंदर जाते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह नॉन वेज (Nov Veg) दुकान है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है, खासकर उन लोगों को जो शाकाहारी भोजन (Vegetarian Food) को प्राथमिकता देते हैं.
आधार कार्ड लगाने की भी मांग- तरविंदर मारवाह
तरविंदर मारवाह के अनुसार, सिर्फ अभी या त्योहारों के समय में ही नहीं, बल्कि ये नियम पूरे साल दुकानदारों के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों के बाहर नेम प्लेट के साथ साथ दुकानदारों का आधार कार्ड (Adhaar Card) लगाने की भी आवश्यकता है, ताकि व्यापारिक पारदर्शिता (Business Transparancy) बनी रहे और किसी भी तरह की परेशानी न हो.
विधानसभा में उठेगा मुद्दा- तरविंदर मारवाह
मारवाह ने बताया कि अभी सिर्फ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है, लेकिन अगले दो दिनों में यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा. उन्होंने इस पहल को ग्राहकों की सुविधा और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
इससे पहले भी ऐसे कुछ मुद्दे उठाए जा चुके हैं. PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली में अवैध मीट दुकानों पर बैन लगाने की बात कर चुके हैं. सड़क से लेकर विधानसभा में इन मुद्दों को उठाया जा चुका है. वहीं बीजेपी विधायक की इस मांग पर अब सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखने वाली बात होगी.